गीत रामायण आकाशवाणी के इतिहास का एकमात्र अभूतपूर्व संगीत कार्यक्रम था, जो पूरे वर्ष एक ही कवि द्वारा रचित,एक ही संगीतकार द्वारा संगीतबद्ध किया जाता था और पुणे आकाशवाणी द्वारा १ अप्रैल १९५५ से १९ अप्रैल १९५६ तक लगातार प्रसारित किया जाता था।
वर्ष १९५३ के आसपास, पुणे आकाशवाणी केंद्र की शुरुआत हुई ग.दि.माडगूलकरजी के एक मित्र जिनका नाम श्री सीताकांत लाड था, एक कार्यक्रम नियोजक के रूप में पुणे आए,उन्होंने ग.दि.माडगूलकरजी से नभोवाणी के लिए लगातार कुछ लिखने का आग्रह किया, और इस महाकाव्य का जन्म हुआ। रामायण में महर्षी वाल्मिकी ने, रामकथा को २८००० श्लोकों में लिखा है और उसी कथा को ग.दि.माडगूलकरजी ने ५६ गीतों में लिखा है।
गोवा के कवि, गीतकार दत्तप्रसाद जोगजी ने मराठी गीतरामायण का हिंदी संस्करण किया है। यह संस्करण मराठी गीतरामायण के मूल छंद, लय,और मधुरता को कायम रखकर किया है,सन २०१९ में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग द्वारा इसका पुस्तक रूप में प्रकाशन हुआ है। गोवा के प्रतिभाशाली गायक किशोर भावे तथा चिन्मय कोल्हटकर द्वारा इस हिंदी गीतरामायण का गायन संपन्न हुआ है। सुधीर फडके जी के मूल धूनों पर ही चिन्मय कोल्हटकरजी ने हिंदी गीतों का हिंदी वाद्यवृंद के साथ संगीत संयोजन किया है। गोवा के संजय दांडेकर द्वारा अल्बम का ध्वनिमुद्रण संपन्न हुआ है।
MP3 player is mobile compatible (यह प्लेयर मोबाइल पर भी काम करता है)
चलें रामजी चलें निहारें मन भावन मिथिला
मिथिला से भी दर्शनीय नृप
राजर्षी जो जनक नराधिप
नराधिप के नगरी में ही
यज्ञ नया है चला !1
यज्ञ भूमि पर सुनाभ कार्मुक
जिसे उठाएं केवल त्र्यंबक
त्र्यंबकजी का बाण इसी से त्रिपुरासुर पर चला। 2
शैव चाप को करते वंदन
जनक निरंतर करते पूजन
पूजनीय इस विशाल धनु की नहीं विश्व में तुला
देस देस नृपति दर्शक
स्तिमित देखकर विशाल कार्मुक
धनुष उठाने का उनके भी मोह चित्त में पला।3
देव दैत्य या सुर नर किन्नर
उठा न पाए कार्मुक पलभर
कौन उठावे , धनुष वीरों से तिलभर भी ना हिला।4
कौन वीर जो धनुष उठाए
कौन धनुर्ज्या उसे चढ़ाए
बाण चढाकर छोडे ऐसा वीर कौन हो भला ? 5
राम स्वयं भी आप धनुर्धर
आओ देखें पिनाक सुंदर
देखो राघव मुख लाखन का है हर्षित उजला 6
उत्सुकता से जाएँ मुनिवर
संग आप भी चलें रघुवर
संग रहेँ जो आप यदि तो भाग्य तरू ही फला । 7
गदिमा गौरव | Special Quotes
कविवर्य कुसुमाग्रज (गदिमा गेले तेव्हा)
महाराष्ट्र सरस्वतीचा लाडका पुत्र काळाने हिरावुन नेला.माडगूळकरांच्या निधनाने मराठी साहित्यातील उत्तम संस्कार मावळला.आणि एक सुंदर संगीत हरपले.विविध रसांवर विलक्षण प्रभुत्व करणारा त्यांच्या सारखा कवी अलीकडच्या काळांत झाला नाही.गीतरामायणाने माडगूळकर चिरंजीव झाले पण मराठीतील विविध रसांचे आणि कवितेतील अपूर्व चैतन्य गेले.